
- Introduction to Google Analytics in Hindi
- About Google Analytics Report in Hindi
- Solution of verify website in Google Analytics in Hindi
Introduction to Google Analytics
Google का एक फ्री टूल और भी है जिसका नाम Google Analytics है| अगर हम अपनी वेबसाइट को यहाँ verify करा देते है तो हमको पता चलता रहता है की हमारी website पर daily कितने users आ रहे है और किस पेज पर सबसे ज्यादा लोग आते है|
Google Analytics से हम अपनी साईट की बहुत report देख सकते है| जैसे मैं यहाँ बता रहा हु –
- Browser Report – यहाँ पर आप ब्राउज़र की report देख सकते है की आपकी साईट किस किस ब्राउज़र पर ओपन हो रही है|
- Device Report – यहाँ पर आपको device की जानकारी मिलती है की आपकी साईट किस device पर खुलती है जैसे की Mobile, Desktop और Tablet.
- Acquisition Report – इस report मैं आपको website का traffic पता चलता है| आप यहाँ अपनी वेबसाइट के यूनिक users, new users, goal कन्वर्सेशन रेट देख सकते है और किस सोर्स और मध्यम से आपकी website पर आ रहा है ये भी आप देख सकते है|
- Hours and Day Report – यहाँ पर हम अपनी वेबसाइट का hourly और day के अनुसार traffic चेक कर सकते है कि किस दिन का कितना traffic रहा | ऐसे ही same हम चेक कर सकते है कि किस टाइम पर सबसे ज्यादा traffic रहता है अपनी website पर|
दोस्तों और भी बहुत है report लेकिन यहाँ पर मैं इतनी ही बता रहा हु| Analytics के बारे मैं future मैं जरुर लिखूंगा अभी आप यहाँ पर जानिए की कैसे आप अपनी website को verify करोगे Google Analytics से |
Solution of verify website in Google Analytics in Hindi
मैं आपको यहाँ पर steps के अनुसार बताऊंगा कि पहले आपको किसकी जरुरत पड़ेगी| क्या क्या करना हॉग गूगल analytics को verify करने के लिए –
- सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र को ओपन करो और उसमें गूगल.कॉम ओपन करो|
- उसमें गूगल एनालिटिक्स टाइप करे और सर्च पर क्लिक करे|
- google.co.in/analytics/ क्लिक करे इस URL पर –
- नीचे दिए गये फोटो मैं देखे एक ऐसे window ओपन होगी आपके सामने |
- अब यहाँ पर आपको Sign-in करना होगा| sign-in व्ही कर सकता है जिसका account Gmail पर बना हुआ है| यदि आपका account नही है तो पहले sign-up करे उसके बाद sign-in करना होगा|
- जब आप sign-in पर क्लिक करेंगे तब एक pop up ओपन होगा| वहाँ पर आपको Analytics सेलेक्ट करना है| नीचे दिए गए फोटो मैं देखे|
मैंने यहाँ पर एक आप्शन सेलेक्ट कर दिया है जो आपको भी करना है|
- उसके बाद आप sign-in होने के लिए Username और password लिखे और enter दबायें|
- Sign-in होने के बाद अब आप Google Analytics की इस window पर आ जायेंगे| नीचे देखे फोटो मैं|
- अब आपको यहाँ पर sign-up पर क्लिक करे|
- जैसे ही आप sign-up पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह की window खुलकर आएगी| देखे फोटो मैं|
- यह form आपके सामने खुलकर आएगा| इस Form मैं आपको अपने website की जानकारी भरनी पड़ेगी|
- Account Name – यहाँ पर आपको अपनी website का name देना है|
- Website Name – यहाँ पर आप अपनी website का name देना होता है|
आपका account और website name एक ही हो उसमें कोई समस्या नही आएगी|
3. Website URLs – यहाँ पर आपको अपनी website का URL देना होता है|
4. Industry Category – इसमें आपको category सेलेक्ट करनी होती है| ये आपकी वेबसाइट की सर्विस पर निर्भर करता है| अगर आपकी website किसी भी category मैं नही आती है तो आप Other विकल्प सेलेक्ट कर सकते है|
5. TimeZone Select – यहाँ पर आप country सेलेक्ट करते हो और time अपने आप set हो जाता है}
जब ये सब entry भर जाती है तो अंत मैं Get tracking ID पर क्लिक करे| जैसे ही आप क्लिक करते है वैसे ही आपको tracking ID मिल जाती है| वो कुछ इस तरह की दिखती है| नीचे देखे फोटो मैं|
- अब इस ID को अपनी वेबसाइट के homepage के head section मैं अपडेट क्र दो|
- अब आप अपनी website का traffic पता कर पाएंगे बिना किसी समस्या के|
येही solution है Google Analytics को verify करने का अपनी website मैं| अगर आपको कुछ समस्या है इसमें भी आपको| आप मुझे लिखिए मैं आपकी जरुर मदद करूँगा और अगर आपको अच्छा लगा तो like and follow my blog.
1 thought on “Verify Website with Google Analytics in Hindi”